किसी के जैसा बनने की कोशिश !
किसी के जैसा बनने की कोशिश !


मुझे पता है
मैं जानता हूं,कि दुनिया के लोग
बड़े अजीब किस्म के हैं,
मगर फिर भी हम लोगों से मिलते हैं,
लोगों की बातें करते हैं,
लोगों के ऊपर विचार करते हैं,
ताकि हमारे विचार से कुछ लोगों में
बदलाव आ सके, जैसे कि हमारे
विचार से वे विचार कर सके !
हम आप को बदलना भी नहीं चाहते हैं,
आप जैसे हो अच्छे हो,
और हम आपको किसी के जैसा
बनाने की कोशिश भी
नहीं करना चाहते हैं,
क्योंकि आप किसी और के
जैसा बनने की कोशिश में
खुद के जैसा भी कभी नहीं बन पाओगे,
तो दोस्तों मैं चाहूंगा मेरी कोशिश यही है,
कि आप कभी भी किसी के
जैसा बनने की कोशिश ना करें !
अपने आप को स्वीकार करना सीखे,
जैसे हैं आप अच्छे हैं आप अपने
जैसा बने मत हो जाए इतना ही बहुत है।