STORYMIRROR

jassimar Vohra

Drama

3  

jassimar Vohra

Drama

माँ

माँ

1 min
286

धरती पर भगवान का दूसरा रूप होती है माँ,

अँधेरी रातो में एक उज्याला सा होती है माँ,


नदी के जल जितना शीतल होता है माँ का प्यार,

समुंद्र कि गहेराई जितना गहरा होता है माँ का प्यार,

समझ सको तो समझ लो यही है माँ का प्यार


हाँ, हाँ यही है माँ का दुलार।

माँ तो एक ऐसी मानता की मूरत है,

जिसकी न होती कोई सूरत है,

कभी डाट या फटकार कर,


तो कभी प्यार से पुचकार कर

समझा देती हर बार,

जब भी थकने लगते


वो कभी न माने देती हार,

अरे यही तो है माँ का प्यार !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama