STORYMIRROR

jassimar Vohra

Others

2  

jassimar Vohra

Others

बचपन

बचपन

1 min
180

जब भी बचपन के बीते हुए

दिन याद आते है,

चेहरे पर एक अनोखी सी

मुस्कुराहट लाते है!


क्या दिन थे वो जो हमने

हँस - खेलकर बिता दिए,

पर अब समझ आया है,

कि कितने कीमती लम्हे थे 

हमने यू ही गंवा दिए!

 

जो रेत की तरह हमारे

हाथ से फिसल गए,

वहीं यादें जुटानी है!

वो बचपन कि यादें

कितनी सुहानी है,

कितनी है सुहानी!!


Rate this content
Log in