तेरा मेरा प्यार
तेरा मेरा प्यार
सुनो प्रिये कल तुम लाल गुलाब का गुलदस्ता लाना ।
साथ ही वो नये नये प्रेमियों सा प्यार दिखाना।।
मै इतराऊंगी तुम मुझे बार बार मनाना।
गुस्से से जो देखूं तुमको तुम बेवजह मुस्कुराना।।
तुम जब भी बाहर जाओ एक नई साड़ी लाना ।
कहा है मुझको शौक इन सब का पर साल में एक दो हार जरूर बनवाना।।
इतना तो मै कहती नही पर कभी कभी होटल में खाना खिलाना।
बड़े ठाठ पर्स लिए मै शॉपिंग पर जाऊँगी और तुम गरम गरम फुलके अपने हाथ से खिलाना।।
यूं अपना ये प्यार दिन ब दिन बढ़ता जायेगा तुम बन रोमियो मै जुलियाट कहलाऊंगी
