तुझे पाना.....
तुझे पाना.....
तुझे पाना, पतझड़ में फूलों का खिल जाना,
मेरे सूने, दिल में बुझते दियों का जल जाना।
हाँथों में तेरा हाँथ है, जीवन भर का साथ है,
हर पल एक सौगात है…….
अब तू ही मेरी ज़िंदगी, अब तू ही मेरी बंदगी,
तुझसे ही दिन-रात है……..
मेरी जाना, तेरे दम से है मेरा हर अफसाना,
तुझे पाना, पतझड़ में फूलों का खिल जाना……
तूने जब अपना कहा, पंकज को खुशबू मिली,
सपनों को दुनिया मिली…..
तुझसे ही मेरे शेर हैं, तुझसे ही है मेरी शायरी,
शब्दों को सूरत मिली…….
मेरी सोना, तुझसे है रौशन दिल का हर कोना,
तुझे पाना, पतझड़ में फूलों का खिल जाना……
Movie: अनारी
Song: तेरा जाना , दिल के अरमानों का लुट जाना