तुझे पाना है
तुझे पाना है
तुझे माना है, तुझे पाना है,
बता दे की तेरा पता कहां है।
जब जब याद तेरी आती है,
बेचैनी मेरी बढ़ती जाती है।
तड़पना नहीं तेरे पास आना है,
बता दे की तेरा पता कहां है।
गलियाँ सब वीरान बनी है,
तुझ को पाने की आस बढ़ी है।
तरस रहा हूँ प्यास बुझाना है,
बता दे की तेरा पता कहां है।
अँखिया मेरी तजे ढूंढती है,
प्यार की मंजिल मिलती नहीं है।
"मुरली" बस अब तुझे पाना है,
बता दे की तेरा पता कहा है।

