तेरा आना बाकी है
तेरा आना बाकी है
वो ही मैख़ाना वो ही शराब वो ही पुराना साकी है,
देख सजी है महफिल हसीं, बस तेरा आना बाकी है।
खोए जो तसव्वुर में तेरे दिखी ये कैसी झांकी है,
कंगन बिंदिया सब है यहाँ, बस तेरा आना बाकी है।
धड़कन रुकी सांसे रुकी ये जिस्म जलाना बाकी है,
रो रहे हैं दुश्मन भी खड़े, बस तेरा आना बाकी है।

