STORYMIRROR

ayush jain

Others

4  

ayush jain

Others

अच्छी नहीं है

अच्छी नहीं है

1 min
323

मत पूछो दोस्त मुझसे तबीयत मेरी-

बस यूं समझ लो कि अच्छी नहीं है..


कल देखा था मैंने उसे किसी गैर के साथ-

कोई तो कह दे ये बात सच्ची नहीं है..


और दर्द देने को मज़ाक बताया करती है,

अबे यार तू इतनी भी बच्ची नहीं है.

.

मेरे अलावा कोई बेवफा नहीं कहेगा उसको-

देखो यार ये बात अच्छी नहीं है..



Rate this content
Log in