खुदा के नाम एक संदेश
खुदा के नाम एक संदेश
1 min
256
- वो रोता है अपनी माँ के लिए, तू उसके आंसू पी लेगा क्या,
कोई छीन ले अगर तुझसे तेरी माँ, सच सच बता तू जी लेगा क्या...
-माँ तेरी गोद में सोये एक ज़माना हो गया,
कितना दुश्वार मेरा ये कमाना हो गया..
और फिक्र तेरी पहले से ज्यादा करता हूं आज भी,
तू बेकार ही समझती है बेटा तेरा सयाना हो गया..
- मेरे माता-पिता को अपने पास बुलाने कि सोचना भी मत,
जो भी कहना है मुझसे कहना..
मानता हूं तुझे जरूरत है अच्छे इंसानों कि,
तो तू यहां आकर रह ना..
