STORYMIRROR

Jyotshna Rani Sahoo

Romance Others

4  

Jyotshna Rani Sahoo

Romance Others

स्वार्थी मुहब्बत

स्वार्थी मुहब्बत

1 min
278

तुम स्वार्थ रहित मुहब्बत की बात करते हो

लेकिन मुझे मेरे मुहब्बत में स्वार्थ दिखता है।


दहकती दिल को जो बस ठंडक दे सकता

तुम्हारे आँखों में प्यार की झरना दिखता है ।


तुम बोलोगे हम अलग अलग ये इश्क़ फरमाएंगे

पर तुमसे अलग मौत बड़ा प्यारा लगता है।


तुम्हें अमर बनना है मुहब्बत में बिछड़ कर

मुझे तुम्हारे साथ हर पल कीमती लगता है।


तुम बस चाहत होते तो अलग बात होता

मुझे तुम्हारा साथ सांस सा जरूरत लगता है।


करता होगा कोई रूह से मुहब्बत जमाने में

तेरा छुअन मुझे जन्नत का एहसास दिलाता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance