STORYMIRROR

Aman Barnwal

Romance

4  

Aman Barnwal

Romance

मोहब्बत आजाद परिंदा कर दे

मोहब्बत आजाद परिंदा कर दे

1 min
477

एक सपना लिए आंखो में

तेरी ओर देखने की आदत

मुझे महफ़िल में शर्मिंदा कर देती है।

पर तेरी एक मुस्कान ही तो है

जो मेरे जज्बातों को जिंदा कर देती है।

मैं जब खो जाता हूं अजनबियों में

तेरा दामन है जो मुझे चुनिंदा कर देती है।

तुझसे ही बंध कर ये दिल जाना कि

मोहब्बत हमें आजाद परिंदा कर देती है।


तुम कभी मुझे अलग लगती हो।

तो कभी खुद को तुझमें पाता हूं।

जब भी पीछा करता हूं चाहतों का।

तुझ तक ही मैं पहुंच जाता हूं।

अब सीने में तेरे नाम की धड़कन

धक धक धक धक करती है।

तुझको ही याद करता हूं।

चाहे जो भी सरगम गाता हूं।

तुझसे दूर जब भी होता हूँ।

ये दूरी सांसे मंदा कर देती हैं।

तुझसे ही बंध कर ये दिल जाना कि

मोहब्बत हमें आजाद परिंदा कर देती है।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Romance