STORYMIRROR

Vibhu Gaur

Romance

4  

Vibhu Gaur

Romance

मैं यहीं हूँ माँ

मैं यहीं हूँ माँ

1 min
461

चिड़िया कहना ठीक था

या माता का दर्जा जो दिया

इसी कशमकश का शिकार यह देश

जहर का प्याला जो पिया


पूत सपूत सब एक समान

रिश्तों में ना फर्क किया

आँचल में सुलाया सबको

अपने हिस्से का निवाला भी दिया


कहते सुना है मैंने अकसर

जान हैं ये हमारी

जान के टुकड़े उठा रहा हूँ आज

माफ करदे माँ, मेरी लाचारी

आँचल की छाँव

हाथों की नरमी


भूल गये हैं ये मदहोश नादान

हवा का रुख भी अलग सा है कुछ

कागज के टुकड़ों में

खो गया तेरा सम्मान

दिल तो किया


जंग का करदूँ ऐलान

बेबसी का आलम देख

होता रोज़ जो परेशान

नहीं देखी जाती तेरी दुर्दशा माँ

निकल पड़ा हूँ एक खोज में

इन नासमझों की दुनिया से दूर

सम्मान तेरा खोजने


तू सिसकियाँ ना भर माँ

इन पत्थरों को छोड़ दे

जो टुकड़े तेरे हैं किये

उनकों हीं लगा हूँ जोड़ने

थक गया हूँ अब बहुत माँ

गोद तेरी चाहिए

इन टुकड़ों को समेटे हुए

तलाश में सम्मान की

मैं दूर निकल आया हूँ

मैं तेरा ही तो साया हूँ


तू देख मेरी ओर माँ

क्या दिखता तुझे संसार है

तेरा ही मैं अंश हूँ

अनोखा हमारा प्यार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance