शादी की अंगूठी
शादी की अंगूठी
शादी की अंगूठी जो पहनी,
आजादी पर पाबंदियां लगी,
स्वच्छंद घूमना फिरना बंद,
आंखो को रख लो कंट्रोल में,।
जीवन भर की गुलामी की,
तरफ बढ़ जाते हैं कदम,
अपनी खुशियां अपनी नहीं,
अब दुसरे के इशारे पर चलो।
हर बात पे टोका टोकी,
मां बाप भी करते रहते है,
अब तो तुम सुधर जाओ,
वरना जीवन भर पछताओगे।
शादी की अंगूठी ऐसा है लड्डू,
जो खाए वो पछताए जो ना,
खाए वो अधिक पछताए,
पर जीवन में खुशियां पाए।
