"सड़क सुरक्षा
"सड़क सुरक्षा
सड़क सुरक्षा का पापा जी
हर पल रखते ध्यान
हेलमेट बिन घर से बाह
कभी नहीं वे जाते
गति सीमा के भीतर रहकर
वाहन सदा चलाते
यातायात नियम का पालन
है उनकी पहचान
सड़क सुरक्षा का पापा जी !
पैदल चलते अगर सड़क पर
चलते अकसर बायें
आने वाली सभी गाड़ियाँ
दायें होकर जायें
अधिक व्यस्त सड़कों पर जाते
जेब्रा देख निशान
सड़क सुरक्षा का पापा जी !
कार चलाने से पहले वे
यंत्र निरीक्षण करते
पूरे कागज रखें साथ में
चेक प्रदूषण करते
सीट बेल्ट को पहन बढ़ें वे
मन में रख मुस्कान
सड़क सुरक्षा का पापा जी !
बत्ती लाल देख पापा जी
फ़ौरन ही रुक जाते
पीली पर वे देख हर तरफ
नजरों को दौड़ाते
हरी - हरी जब बत्ती दिखती
निकले सीना तान
सड़क सुरक्षा का पापा जी !
