STORYMIRROR

Pushp Lata Sharma

Romance

4  

Pushp Lata Sharma

Romance

प्यार का मौसम है आ गया

प्यार का मौसम है आ गया

1 min
356

लगता है मुझको' प्यार का मौसम है आ गया 

गुलशन में फिर बहार का मौसम है आ गया 


दिल झूम झूम गा रहा है गीत प्रीत के 

महबूब के दी'दार का मौसम है आ गया


कहने लगी हवायें जरा हाथ थाम लो

फिर से गुले गुलजार का मौसम है आ गया


उड़ने लगे हैं प्रेम के पंछी इधर उधर पहलू में

इंतजार का मौसम है आ गया।


हरसू लगी है फैलने खुशबू गुलाब की

ऐ ! पुष्प एतबार का मौसम है आ गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance