STORYMIRROR

Aishani Aishani

Tragedy

4  

Aishani Aishani

Tragedy

सब छोड़ जाते हैं..

सब छोड़ जाते हैं..

1 min
254

बेतहाशा शोर 

हर तरफ 

बावजूद इसके

सन्नाटा 

जब अंदर तक 

पसर जाता है 

इस कदर कि

अपनी ही चीख़

सुनाई नहीं देती

फैली हो रौशनी

चारो तरफ

बावजूद इसके

काली नागिन सी उतर आती है

रात अपने अंदर 

और धड़कने 

अशांत हों

नींद भी ओझल

हो जाती है

मानो उसने भी

साथ छोड़ दिया

ऐसे समय में..! 

हो भी क्यूँ ना..? 

सब छोड़ जाते हैं

ऐसे समय में..।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy