STORYMIRROR

Vivek Agarwal

Romance Fantasy

3  

Vivek Agarwal

Romance Fantasy

सौंदर्य

सौंदर्य

1 min
165

सुन्दर अधर मादक मधुर मन मोहना श्रृंगार है।

नीरज नयन अंजन विलोचन में बसे संसार है।

अतुलित-अपरिमित रूप वर्णन है कठिन मेरे लिये।

चंचल चपल चितवन तिहारे रूप का आधार है।


काली घटा से झाँकता ज्यूँ चाँद इतराते हुये।

यूँ देखती हो तुम मुझे निज केश लहराते हुये।

कोमल कमल-दल की कमर लचके तिहारी चाल से।

गति काल की भी थम गयी जब तुम रुके जाते हुये।


छूकर तिहारी श्वास को सुरभित पवन बहने लगी।

संसार में संगीत सा वाणी मधुर कहने लगी।

कछु और ना माँगा करूँ इच्छा नहीं अब शेष है। 

कमनीय मंजुल छवि तिहारी चित्त में रहने लगी।

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance