Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

KARAN KOVIND

Crime

4.5  

KARAN KOVIND

Crime

रगो में दौड़ता संविधान का अक्षर

रगो में दौड़ता संविधान का अक्षर

2 mins
371


मुझे विश्वास नहीं होता कि 

उनकी रगो में दौड़ता है संविधान का अक्षर

उनकी मस्तिष्क में भी है देश के लिए विचार

बड़े ही अनुशासित है चींटी की पंक्ति में चलते हैं

घोघो में घुसते हैं और दखेज का अर्थ पूछते है

और घोड़े की पूंछ हिलाते हैं


अरे कल वहीं लोग थे जिन्होंने

सांसद भवन की दफ्तर से सौ फाइलें चुरायी थी

मुझे पता नहीं कि वहां है कोई दफ्तर 

वहां होगी किसी कि फाइलें

पर सच कहता हूं उनमें अनुशासन है और 

ऐब भी है

कल रात उन्होंने दही जमायी थी परसों रात 

दही को कूड़े की पेट में फेंका था

जबकी एक बिल्ली अपने आंतें फैलाये

चौक पर पर लेटी थी

एक कुत्ता जबड़े में नमक रख कर दही का इंतजार कर रहा था

और एक बुढ़िया कि आंतें 

चीख रही थी उसकी फेफड़ों में भर गया था गंदला पानी

किडनी से असहनीय भूख कि बदबू आ रही थी

आंखों में लेजर कि तरह दूध कि जमी दही चमक 

रही थी


उसे बिल्ली को दिया जा सकता था

उसे कुत्ते के जबड़ों में जड़ा था सकता था 

उसे उस बुढ़िया कि झोली में डाला जा सकता था

उसे धरती की आवश्यकता नहीं थी न कूड़े को

बिल्ली रो रही है

कुत्ता रो रहा है

बुढ़िया भीख मांग रही बुढ़िया बोलती है

कुत्ते भौंकते हैं

बिल्लियां भी म्याऊं म्याऊं करती है मगर खाना 

नहीं मांगती वो ऐसी ही दबोचती है 

दूसरे के खाने


जबकि बिल्लियां अनुशासित है

पर उसे संविधान नहीं पता

बुढ़िया दबोचती नहीं उसे अनुशासन पता है

और अनुशासन से केवल भूख नहीं पचता 

उसके लिए ऐबी बनना पड़ता है।

कुत्ता जो ऐबी है भी और नहीं भी

इस लिए उसे एक वक्त का खाना मिलता 

बुढ़िया भूखी रह जाती जब की

उसे संविधान अनुशासन सब पता है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Crime