STORYMIRROR

Anuradha Negi

Drama Action Crime

3  

Anuradha Negi

Drama Action Crime

राजनीति नेताओं की

राजनीति नेताओं की

1 min
125

खूब हो रहा है आज प्रचार प्रसार 

कौन कहां बनाएगा किसकी सरकार 

कभी पैदल यात्रा तो कभी गाड़ी से 

लुभा ली जनता छाप टोपी व साड़ी से।

जितना समय आज मतदान को दिया 

अगर उतना दे देते जब जीत जाते हो 

जरूरत ही नहीं होती तुम्हें मांगने की 

खुद जनता बोलती इस बार तुम अब।

आज धन व रोजगार का लालच देते हो 

बीते कल और आने वाले का पता नहीं 

हाथ जोड़कर वादा तुम करके जाते हो 

जीतकर फिर सबको अंजान बताते हो।

एक बार तो आते तुम बीते पांच साल में 

कि कैसी है जनता मेरे शासन काल में 

जरा खबर लेते उसकी जो बताये करीबी 

कहीं उसी ने ना बनाया हो ये हाल गरीबी।

                      


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama