शासनादेश
शासनादेश
विपदाओं का बाजार खड़ा
अब कौन बचाने आएगा
फुटपाथों पर रोते बच्चे
अब कौन सहारा आएगा
बहरूपिया के शासन में
जनता को कुचले जाएगा
फिर कौन बने आवाज उन्हीं की
ये भी सोचा जाएगा
लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ
लूलू के गुण गाएगा
भाई लूलू के गुण गाएगा।
वर्तमान देश की व्यवस्था पर कुछ पंक्तियों में संपूर्ण वर्णन जरूर साझा करें
