STORYMIRROR

SHREYA BADGE

Romance Tragedy

4  

SHREYA BADGE

Romance Tragedy

आसान नही होता...

आसान नही होता...

1 min
332

आसान अगर शहर-ए-

मोहब्बत का पता होता


मोहब्बत मैं फिर कोई 

तबाह न होता


सफर मै मिल जाते बहुत

लेकिन सनम


मोहब्बत मैं सनम का 

मिलना न होता


साथ अगर तुम मेरा देते

तो काश


मोहब्बत मैं बिछड़ना 

कभी न होता


खोए रहते है हम मोहब्बत

मै तेरी हर वक्त


मोहब्बत मैं किसी और का 

ख्याल न होता


ख्वाबों मै दीदार हो जाए 

तेरे बस इतनी इल्तज़ा है


मोहब्बत मैं तड़प तेरे दिदार 

का न होता


कई शब गुजारी है इंतजार 

मै तेरे मेरी जान


मोहब्बत मैं यार का इंतज़ार 

न होता


रूठ जाना तो बस बहाना है

फैसले बढ़ाने का


मोहब्बत मैं कोई मजबूर 

न होता


बेवफाई को पहना कर मजबूरी

का लिबास


मोहब्बत मैं कोई बेवफा न होता।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance