इस बार चुनावों में।
इस बार चुनावों में।
राजनीति की इस भारत में
रही हमेशा यही कहानी।
साल चुनावी जब भी आया।
हर नेता की आंखों में पानी।
फ्री की बिजली फ्री का पानी।
माल तुम्हारा टैक्स चुकाओ
उस पैसे को फेंक कुएं में।
हम ही करेंगे मनमानी
वोट तुम्हारे सब ले लेंगे।
राशन पानी फ्री में देंगे ।
कंप्यूटर साइकिल मोबाइल ।
जो भी चाहो वह दे देंगे।
यह चुनाव का साल रहा है
बेकरों को भत्ता देंगे।
भाई आओ तुम भी ले लो
बहना आओ तुम भी ले लो
भोले खजाना खाली हो
हम कर्जा लेंगे
तुमको तीरथ करवा देंगे।
उनको भी हज करवा देंगे
जिससे हम को वोट मिलेंगे
वह वह सब हम करवा देंगे।
कुछ सौगातें तुम भी ले लो
यही चाल है अंतिम मेरी ।
सत्ता में आ जाने की।
