प्यार में वफ़ादारी
प्यार में वफ़ादारी
हम दोनो ऐसे मिले है और,
एक दूजे के हो गये।
शोर मचा है भले ही दुनिया में,
हम किसीसे भी नहीं डरेंगे।
साथ रहेंगे, साथ घूमेंगे,
प्यारकी नगरी बसायेंगे,
नफ़रत करनेवालों के दिल में,
प्यार की नदियाँ बहायेंगे।
दुःख आये भले ही जीवन में,
हम कभी नहीं हारेंगे,
शोर मचा है भले ही दुनिया में,
हम किसीसे भी नहीं डरेंगे।
एक दुज़ेके दिलमें बसे है,
साथ हम कभी न छोड़ेंगे,
पतझड़ जिवनकी दूर करके,
बसंत को हम महेंकायेंगे।
हाथों में हाथ मिलाकर रहेंगे,
दिल से प्यार को निभायेंगे,
शोर मचा है भले ही दुनिया में,
हम किसीसे भी नहीं डरेंगे।
इस ज़ीवन की सफरमें ज़ानेमन,
अपनी मंजिल को हम पायेंगे,
सूमशान ज़ैसी हर जगह पे,
प्यार के नग़मे हम गायेंगे।
सांसों की सरगम से "मुरली",
प्यार भरे सूर हम बहायेंगे,
शोर मचा है भले ही दुनिया में,
हम किसी से भी नहीं डरेंगे।

