STORYMIRROR

Komal Kamble

Drama Romance Tragedy

4  

Komal Kamble

Drama Romance Tragedy

प्यार करना चाहता हूं

प्यार करना चाहता हूं

1 min
387


आंखों में मैं तुम्हारी

अपने सपने देखना चाहता हूं

कदमों से कदम मिलाकर

तुम्हारे साथ चलना चाहता हूं

कभी न कर सका जो किसी को

वो प्यार करना चाहता हूं


सारे रिश्ते तोड़ दुनिया के

तुम्हारे रिश्ते से जुड़ना चाहता हूं

साथ बैठकर तुम्हारे

प्यारभरी बातें करना चाहता हूं

कभी न कर सका जो किसी को

वो प्यार करना चाहता हूं


महसूस कर तुम्हें

अपने प्यार को पाना चाहता हूं

नहीं मिला जो आज तक मुझे

उस प्यार को पाना चाहता हूं

कभी न कर सका जो किसी को

वो प्यार करना चाहता हूं।


Rate this content
Log in