प्यार करना चाहता हूं
प्यार करना चाहता हूं

1 min

387
आंखों में मैं तुम्हारी
अपने सपने देखना चाहता हूं
कदमों से कदम मिलाकर
तुम्हारे साथ चलना चाहता हूं
कभी न कर सका जो किसी को
वो प्यार करना चाहता हूं
सारे रिश्ते तोड़ दुनिया के
तुम्हारे रिश्ते से जुड़ना चाहता हूं
साथ बैठकर तुम्हारे
प्यारभरी बातें करना चाहता हूं
कभी न कर सका जो किसी को
वो प्यार करना चाहता हूं
महसूस कर तुम्हें
अपने प्यार को पाना चाहता हूं
नहीं मिला जो आज तक मुझे
उस प्यार को पाना चाहता हूं
कभी न कर सका जो किसी को
वो प्यार करना चाहता हूं।