STORYMIRROR

Komal Kamble

Tragedy Fantasy Inspirational

4  

Komal Kamble

Tragedy Fantasy Inspirational

जीवन--एक सफर

जीवन--एक सफर

1 min
187

थक गया हूं

जिंदगी का सफर पूरा करते करते

बस तेरी बाहों में

प्यार की एक झपकी लेना चाहता हूं


इस जिंदगी के सफर में

मैं अब तक अकेला था

अब साथ जो मिला है तेरा मुझे

मैं तेरे साथ अब चलना चाहता हूं


मायूसी भरे इस सफर में

तुमने अब प्यार भर दिया

तनहा थे जो रास्ते मेरे

उन्हें तुमने मिटाया है


बस यूंही मेरा हाथ पकड़कर

हंसते मुस्कुराते साथ चलते रहना

चाहे कितनी भी हो मुश्किलें या गम

खुद से मेरा हाथ न छूटने देेना


जिंदगी का सफर तो मेरा था

पर अब रास्ते हुए हैं तेरे

इन रास्तों पर मैं अब

तेरे सिवा न चल सकूँगा ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy