अजनबी रिश्ते
अजनबी रिश्ते
जीवन के सफर में मिलते हैं,
ऐसे कई अजनबी रिश्ते,
जो कुछ पल के लिए ही सही ,
पर अपने पन का अहसास दिला जाते हैं,।
कभी सफर में भी मिलते है,
जो साथ चलते हमसफर हो जाते हैं,।
कुछ अजनबी की तरह ही ,
राहों में कांटे बिछा जाते हैं,।
कुछ दे जाते हैं खुशियों की सौगात,
तो कुछ गम में धकेल जाते हैं,
कुछ अजनबी अपने बन जाते है ,
तो कुछ गहरा जख्म दे जाते हैं,।
