STORYMIRROR

Komal Kamble

Abstract

4  

Komal Kamble

Abstract

मौत

मौत

1 min
280


मौत तेरा ठिकाना ना कोई

तू हमेशा से ही अपनों को

अपनों से दूर कराती आई है

जीना चाहता है हर शख्स

पर सामने न तेरे चलता बस कोई


क्या कहूं मैं तुझे

जो जिस्मों से सांसें छीनकर

तू रुह को जो देती है

अधूरे होते हैं किस किसी के सपने

पर तू उन्हें पूरा न होने देती है


माना कि तू मौत है

पर किसी के ख्वाइशों का गला न घोंटना

वरना एक दिन तुुझे ही मिटाएगा

बद्दुआओं का वो पन्ना


क्या लगता है तुझे

तुझपर बद्दुआओं का असर न होगा

फिर तो मैं कहना चाहता हूं कि

यह तो तेरी गलत फहमी है

क्योंकि आज भी तेरे आने पर लोग रोते हैं!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract