STORYMIRROR

malini johari

Drama Inspirational

1.9  

malini johari

Drama Inspirational

प्यार की गहराई

प्यार की गहराई

1 min
14K


प्यार की गहराई को, क्या समझा है तुमने

ये जज़्बातों का खेल है, क्या खेला है तुमने


ये वो जज़्बात है जो अहसासों से पनपता है

क्या इसको जीके आज़माया है तुमने


बचपन से ये रिश्तों के रूप में मिलता है

क्या रिश्तों को पूरी शिद्दत से निभाया है तुमने


जवानी मैं ये किसी के करीब आने से भी महसूस होता है

क्या इसकी मिठास को भी चखा है तुमने


और ये दूसरे जज़्बातों की तरह ही आता जाता है

फिर क्यों इसके जाने पे शोक मनाया है तुमने


जज़्बातों से ज्यादा कभी खुद को अहमियत दे के देखा है

क्या कभी इस तरह भी ज़िन्दगी को जिया है तुमने !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama