पुलवामा की शहादत की बात
पुलवामा की शहादत की बात
इस 14 फ़रवरी को कर लेना
शहीदों के परिवारों से मुलाक़ात
समझने का तुम करना प्रयास
उनके दर्द - भरे गहरे जज्बात
कैसे बीतती है उनकी रातें
भूले नहीं वो जहरीली घात
हर बार याद दिलाती ये तारीख़
पुलवामा की शहादत की बात
करते है उनके बच्चे
उन वीरों को बड़ा याद
इस दिन देश - विदेश में
वैलेंटाइन की थी धूम मची
पुलवामा में शहीदों की चीख उठी
क्यों भुला गये हम उनकी कुर्बानी
क्या ये भी हो गई इतिहास की कहानी
पुलवामा की शहादत क्या हो गई रवानी
युवां धड़कनों सम्भालों अपनी जवानी
याद रखों सदा इनकी दास्ताँ अपनी जुबानी
कितनों वीरों का सीना कर छलनी
दुश्मन सर उठाकर है इतराये
मत आजमाओं हमारी सेना के हौसलों को
वक्त - वक्त पर ये कायरों के सिर काट लटकाये
ख़ौफ़नाक खेल को कब दे अंजाम
पुलवामा की शहादत का बदला ले जाये
टूट पड़ेंगे दुश्मन पर बिना कोई पैगाम
बालाकोट एयर स्ट्राइक है इसका प्रमाण
घर में घुसकर हमारी सेना ने नापकों को
मारकर दिया जैसा माँगा उन्होंने परिणाम
शांति से रहना है भारतवर्ष का अभिमान
विश्व गुरु है भारत दिया हमने ही विज्ञान
करता यहां का बच्चा - बच्चा दिल से
पुलवामा की शहादत का मान - सम्मान।
