STORYMIRROR

कुमार भयकथासूर

Romance Tragedy Others

4  

कुमार भयकथासूर

Romance Tragedy Others

जान से ज्यादा

जान से ज्यादा

1 min
342


उन्होंने नहीं समझा हमें वफा के काबिल

हम से दगा करके क्या हुआ हासिल

कहते थे जो कभी हमको अपना

तोड़ गये दिल जैसे कोई बुरा सपना

आज उनकी याद में हमने आँसू बहाये

देखकर हमें तकलीफ में वो मुस्कुराये

जिनके दुख दर्द को हमने किया स्वीकार

उसने हमें पहचानने से भी किया इनकार

फूल बिछाया करते थे जो हमारी राहो में

आज वो खुश है किसी और की बाहो में

उठ गया भरोसा प्यार से हो गये शर्मिंदा

कुछ नहीं सूझ रहा किसके लिये रहे हम जिंदा

बेवफा ने ऐसा धाया ऐसा सितम

आँख हुई बंद और गुमसुम हो गये हम

धड़कता था जिनके लिये दिल वो बंद हो गया

मेरे प्यार के साथ मेरा भी किस्सा खतम हो गया

दरखास्त है खुदा से भर भर के दे खुशी उसको

मेरे मौत के गुनाह से बख्श दिया मैंने जिसको

मेरे जैसा धोका ना मिले उसको

खुद के जान से ज्यादा प्यार किया था जिसको



Rate this content
Log in

More hindi poem from कुमार भयकथासूर

Similar hindi poem from Romance