STORYMIRROR

Dinesh Dubey

Tragedy

4  

Dinesh Dubey

Tragedy

प्यार विश्वशघात और बदला

प्यार विश्वशघात और बदला

1 min
341

जहां होता प्यार ,वहीं होता घात

जहां हो विश्वास ,वहीं ,होता विश्वासघात

फिर शुरू होती बदले की बात

जमाना बदल गया यारों 

अब ना प्यार सच्चा ना ही यार सच्चा

सब कुछ मतलब से चल रहा है ,

प्यार भी मतलब से होता है 

व्यवहार भी मतलब से चलता है 

यार भी मतलब से बनते हैं 

किसपे करे एतबार ,

किस से करेंगे प्यार ,

हर जगह मिल रहा है यारों 

प्यार,विश्वासघात और बदला



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy