STORYMIRROR

Mukesh Tihal

Action Inspirational

4  

Mukesh Tihal

Action Inspirational

किस्मत ने खींची हो दूरी

किस्मत ने खींची हो दूरी

1 min
356

तेरे रहमोकरम से क्या 

ख़ूब महकी हस्ती मेरी 

तेरे अहसानों के बोझ 

तले दबी जिंदगी मेरी 


मेरे हर फैसले के संग 

रहते थे तुम कैसे खड़े 

मेरे निर्णय को करते 

सरल चाहे थे ये कड़े 

आज वक़्त ने है क्यों करवट ली 

कल शायद किस्मत ने खींची हो दूरी


जिंदगी में तुझसा रहनुमा ना मिला 

जो छिपाकर अपने घाव 

करता रहा उपकार सदा 

मैं खुशनसीब कहूँ खुद को 

जो तेरा साथ था मुझे मिला 

मेरे हर दर्द की बनकर दवा 


था तूने उनको कैसे दूर किया 

लम्हा - लम्हा मैं तेरी रहमत 

के साये में बिताता हूँ गया 

किस्मत ने अब दूरी को सींचा 


मुझसे अगर तेरा हुआ कोई गुनाह 

करना माफ़ ये मैं दिल से हूँ कहता 

यहां की यादों को समेट 

मैंने खुद को भाव - विभोर किया

याद रखूँगा यहां की महफ़िल 

जहां महकता था दिन मेरा 


अब बसाना है नया आशियाना 

जिसका आज से आगाज़ किया 

था बड़ा कठोर मेरा ये फैसला 

इसलिए किस्मत ने खींची ये दूरी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action