STORYMIRROR

Mukesh Tihal

Inspirational Others

4  

Mukesh Tihal

Inspirational Others

दानवता को खुद में है बसाना

दानवता को खुद में है बसाना

1 min
311

दूसरों के ग़मों में जश्न बनाना 

उनकी कमियाँ देख इतराना 

खुद को हमेशा अच्छा बताना 

हर इच्छा को उन पर जमाना 

किसी के भरोसे को गिराना 

उनके गुणों को ना अपनाना 

क्या चाहते हो मानव मिटाना 

या दानवता को खुद में है बसाना 


किस बात का बना रहे हो बहाना 

कहते हो मैं ये हूँ मुझसे है जमाना 

औरों को रहते हो सदा नीचा दिखाना 

उनको बात - बात पर छोटा बताना

शिकारी नज़रों को किसी पर गड़ाना 

दूसरों के धन को ठगी से अपना बनाना 

क्या चाहते हो तुम मानवता को मिटाना 

या दानवता को खुद में है बसाना 


जिंदगी में अगर चाहते हो ख़ुशी को पाना 

पहले अपने अवगुण को होगा मिटाना 

दूसरों के जख्मों पर मरहम तुम लगाना 

अपना बाद में औरों का भला पहले चाहना 

अहंकार, भेदभाव और लोभ को होगा हराना 

प्रकृति के निर्दोष गुण पड़ेगा तुम्हें अपनाना 

फिर क्या हर मन में होगा मानवता का ठिकाना 

कोई नहीं कहेगा तुम्हें दानवता को खुद में है बसाना 

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational