प्रभु तेरी याद में
प्रभु तेरी याद में
रो रहे है हम तेरी याद में
आ जाओ प्रभु रह न पाए विरह में।
बुलाओ तो हाजिर है खिदमत में
ना जाओ आप छोड़कर नाराजगी में।
हबीब हो आप हमारे बस्ते हो दिल में
आ जाओ श्याम भिगोयेगे अश्कों में।
पतित पावन शरण में लेना हमें
विनती है आपको ये हमारी।।
