STORYMIRROR

sargam Bhatt

Drama Action

3  

sargam Bhatt

Drama Action

फटी जिंस

फटी जिंस

1 min
249

फटी ही जिंस पहनकर कभी,

तुम भी स्तनपान कराओ ना।

एक दिन के लिए ही सही,

तुम भी कभी,

मां बनकर दिखाओ ना।

लड़कियों के जिंस पर तंज़ कसते हो,

कभी तुम भी साड़ी पहनकर दिखाओ ना।

तुम भी मां बन सकते हो,

पूरी दुनिया को बताओ ना।

एक दिन के लिए ही सही,

तुम भी कभी,

मां बनकर दिखाओ ना।


पूरी रात जागोगे जब, बेवजह चिल्लाओगे।

झिड़क दोगे बच्चे को, प्यार से ना सुला पाओगे।

तुम दिखावा भी ना कर पाओगे, मां क्या बनोगे।

तुम तो सिर्फ, लड़कियों के पहनावे पर तंज कस पाओगे।

शर्म आती है तुम पर, तुम खुद को महान कहते हो।

तुम तंज कसने वाले, तुम क्या सम्मान करते हो।

करते हो गिरी हुई हरकत सर उठा कर,

फिर भी तुम खुद पर, बड़ा अभिमान करते हो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama