STORYMIRROR

sargam Bhatt

Tragedy Inspirational

4  

sargam Bhatt

Tragedy Inspirational

औरत की हिम्मत

औरत की हिम्मत

1 min
380



चुपचाप सब कुछ वो सहती रही

खुद का दुख खुद से ही कहती रही

कभी किसी का विरोध ना वो कर सकी

अपने संस्कार में बंधी वो जलती रही

हिम्मत नहीं थी उसमें उलझने की

हिम्मत नहीं थी उसमें लड़ने की

उसने भी साथ नहीं दिया क्या वो पराई थी

जिसके संग सात फेरे लेकर वो आई थी

फिर भी जुल्मों ने उसके सब्र को तोड़ दिया

आज हिम्मत कर उसने बोल दिया

तुम्हारी इतनी हिम्मत मुझसे जुबान लड़ाती हो

हां है हिम्मत क्या तुम मुझे कमाकर खिलाती हो

क्या समझते हो नौकरानी? मेरी अपनी भी पहचान है

मेरी इज्जत और मेरी हिम्मत ही मेरा स्वाभिमान है.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy