बदल जाते हैं
बदल जाते हैं
कौन किसको याद करता है ,
इस भरी दुनियां में ,
लोग याद करते हैं ईश्वर को भी,
अपने मतलब के लिए।
कहने को तो सब अपने हैं,
पर सभी टूटे हुए सपने हैं,
सामने तो बहुत अच्छे लगते हैं,
घूमते ही रंग बदल जाते हैं।
किस किस पर ऐतबार करें,
वक्त पर यार बदल जाते हैं,
अगर पूरी नही हुई तमन्ना तो,
पलभर में प्यार बदल जाते हैं।
