STORYMIRROR

Dr. Pradeep Kumar Sharma

Tragedy Inspirational

4  

Dr. Pradeep Kumar Sharma

Tragedy Inspirational

कोरोना का संहार

कोरोना का संहार

1 min
240


मिल कर जगत के सब नर–नारी

दूर भगायेंगे हम कोरोना महामारी।

सेनिटाईजर व मास्क से करके यारी

दूर भगायेंगे हम कोरोना महामारी।

रख करके सबसे छः फीट की दूरी

दूर भगायेंगे हम कोरोना महामारी।

सरकारी निर्देशों का पालन करेंगे पूरी

दूर भगायेंगे हम कोरोना महामारी।

भूलेंगे नहीं कभी चीन देश की गद्दारी

दूर भगायेंगे हम कोरोना महामारी।

रखेंगे अब सब सात्विक आचार-विचार

हाथ न मिलाकर दूर से करेंगे नमस्कार।

तन-मन-धन से सब रखेंगे उदार विचार

कोई भी नहीं समझेगा खुद को लाचार।

अपनाएंगे सब प्राचीन भारतीय संस्कार

अमल करेंगे सादा जीवन उच्च विचार।

हम हाथों को अपने धोयेंगे बार-बार

मिलकर करेंगे कोरोना राक्षस का संहार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy