आई वर्षा
आई वर्षा
1 min
217
अहा आई बरसाती बहार
हुआ सुखी सकल संसार
नहीं पानी का आर-पार।
गगन में छाया घनघोर
भर गया पानी चारों ओर
खुशी से मेंढक मचाए शोर।
अब गर्मी ही नहीं है त्राह
नहीं गर्म कपड़ों की चाह
बड़े प्यारे ये बरसाती माह।
खेतों में छा गई हरियाली
हवा के झोंको से हिलती जब बाली
किसान के चेहरे पर छाती खुशहाली।
