बम
बम
बम तो बम होता है
निर्जीव व अचेतन
उसे क्या पता कि
वह चीज क्या है ?
बनाने वाले को
चलाने वाले को तो
पता होता है कि
यह किसी से उसका
पिता, सुहाग भाई, बहन
बेटा, बेटी या मित्र छीनकर
उनकी दुनिया उजाड़ सकता है।
उर्वरा जमीन बंजर बना सकता है।
वातावरण जहरीला बना सकता है।
फिर क्यों बनाते हैं बम ?
क्यों चलाते हैं बम ?
मैं पूछता हूँ उन वैज्ञानिकों से
क्यों बनाते हैं
वे रिमोट चलित बम ?
क्यों नहीं बनाते हैं
वे रिमोट चलित हल ?
मैं पूछता हूँ
बम चलाने वालों से
क्यों नहीं वे खेतों में
हल चलाते हैं।