स्त्री हूं
स्त्री हूं


मैं कमजोर नहीं, स्त्री हूं
मैं घमंडी नहीं, स्त्री हूं
मैं मुर्ख नहीं, स्त्री हूं
मैं डायन नहीं, स्त्री हूं
मैं गणितज्ञ नहीं, स्त्री हूं
मैं वाहन विशेषज्ञ नहीं, स्त्री हूं
मैं रसोईया नहीं, स्त्री हूं
मैं गोरी - काली नहीं, स्त्री हूं
मैं दिमाग से कमजोर नहीं, स्त्री हूं
मैं समस्या नहीं, स्त्री हूं
मै अबला, अज्ञानी नहीं, स्त्री हूं
मैं स्त्री हूं, इसलिए घरवाली हूं
मैं स्त्री हूं, इसलिए खुबसूरत हूं
मैं स्त्री हूं, इसलिए पारिवारिक हूं
मैं स्त्री हूं, इसलिए शांत हूं
मैं स्त्री हूं, इसलिए ठगी जाती हूं
मैं स्त्री हूं, इसलिए दिल से सोचती हूं
मैं स्त्री हूं, इसलिए सबके लिए सोचती हूं
मैं स्त्री, मैं मां, मैं बहन, मैं पुत्री हूं।