STORYMIRROR

Dr.Deepak Shrivastava

Abstract

4  

Dr.Deepak Shrivastava

Abstract

मकर संक्रांति

मकर संक्रांति

1 min
360


पतंग उड़ती

ऊँचे आसमान

देती एक

हसीन पैगाम

उड़ते जाना

ऊँचा ही ऊँचा


नहीं है कोई

सीमा आसमान

कभी ऊपर

कभी नीचे

भरती कुलांचे

खुले जहान

डोर तो सिर्फ


एक बंधन

जो ना होने दे

उसको बेलगाम

काली पीली

लाल नीली

मांगल दारा

चाँद तारा

क्या क्या नहीं


उसके नाम

तिल के लड्डू

गजक ओर फेनी

खाकर करते

दान पुण्य

उड़ाकर पतंग

मनाते मकर

संक्रांति का त्यौहार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract