STORYMIRROR

Anita Koiri

Tragedy

4  

Anita Koiri

Tragedy

बारिश वाली लाकडाउन

बारिश वाली लाकडाउन

1 min
363

बारिश किसी के लिए चाय पकौड़ी

किसी के लिए राग बेसुरी

कोई रेनकोट पहनता

कोई मन ही मन रोता

बारिश का अपना राग है

किसी को भाता

किसी को न आता रास है

लाकडाउन की बात निराली

निकाला है इसने करोड़ों का दिवाला

किसी ने बजवाया है थाला

किसी के कंपनी पर पड़ा है ताला

गई किसी की नौकरी

किसी ने जलाई फूलझड़ी

लाकडाउन उपाय एक

ये बढ़ाता है समस्याएं अनेक

जिसके घर पैसे नहीं उसे रोते देखा

अमीर को कभी न भूखे सोते देखा

बच्चों को विद्याविहीन होते देखा

प्रवासियों को कोसों चलते देखा

किसी को रेल से कटते देखा

नेता को सीना फुलाते देखा

स्कूल कालेज बंद कर

चुनावी रैलियां होती खुल कर

बस अब ये सब बातें बंद कर

बता, चुनाव के बाद तेरे जीवन में आया कोई अंतर?



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy