STORYMIRROR

Anita Koiri

Children Stories

4  

Anita Koiri

Children Stories

पंछी और बंदर

पंछी और बंदर

1 min
154

पंछी देखो उड़ जाती है

हर रोज दाना लेकर आती है

घोंसले में उसके प्यारे बच्चे रहते हैं

नन्हे मुन्ने प्यारे पंछी चींचीं धुन गाते हैं

पंछी बड़ी सुंदर है

उसके पीछे पड़ा एक बंदर है

वह उसे देखो तंग करता है

हर रोज उसका पीछा करता है

पंछी मगर डरती नहीं

कभी भी वह रूकती नहीं

उसने चुपचाप नया घोंसला बनाया है

बच्चों को वही छिपाया है

बंदर को वह चाहे सबक सिखाना

चींटीयों को खिलाया उसने मिश्री का दाना

कहा जाओ सोते बंदर की पुंगी बजाओ

लौटकर ढेर सारा मिठाई पाओ।

चिंटियों ने बंदर का किया काम तमाम

पंछी को आकर कहा राम- राम

बंदर सा कभी तुम न काम करो

पंछी सी मगज़ और वैसी ही धीरज धरो।



Rate this content
Log in