परीक्षा
परीक्षा
जब आती है परीक्षा
सभी बच्चे डर जाते हैं।
नाम से ही इसके वे जल्दी
पढ़ने के लिए बैठ जाते हैं।
मम्मी-पापा कहते हमसे
मन लगाकर खूब पढ़ना।
दादी माँ भी कहती हैं
कभी न तुम इससे डरना।
सफलता यदि तुम्हें पाना है
सदा परिश्रम करते रहना।
