परीक्षा
परीक्षा
जब आती है परीक्षा
सभी बच्चे डर जाते हैं।
नाम से ही इसके वे जल्दी
पढ़ने के लिए बैठ जाते हैं।
मम्मी-पापा कहते हमसे
मन लगाकर खूब पढ़ना।
दादी माँ भी कहती हैं
कभी न तुम इससे डरना।
सफलता यदि तुम्हें पाना है
सदा परिश्रम करते रहना।
जब आती है परीक्षा
सभी बच्चे डर जाते हैं।
नाम से ही इसके वे जल्दी
पढ़ने के लिए बैठ जाते हैं।
मम्मी-पापा कहते हमसे
मन लगाकर खूब पढ़ना।
दादी माँ भी कहती हैं
कभी न तुम इससे डरना।
सफलता यदि तुम्हें पाना है
सदा परिश्रम करते रहना।