कहना जरूरी है
कहना जरूरी है
अधूरी बात है
मगर मेरा कहना जरूरी है।
आज मतदान दिवस है
हमारा वोट देना जरूरी है।
वोट किसे देना है
इस पर चिंतन जरूरी है।
स्व, धर्म, जाति या भाषा नहीं
देशहित का ध्यान जरूरी है।
पांच साल के लिए
सत्ता की चाबी सौंपनी है।
यह बात कोई हंसी-खेल
या गैरजरूरी नहीं है।
सुनना सबकी है पर
करना अपने मन की है।
चंद सिक्कों के लालच में
मत बेचना गैरकानूनी है।
शत-प्रतिशत मतदान का
लक्ष्य हमें पूरा करना है।
स्वार्थी नेताओं को उनकी
औकात दिखाना जरूरी है।
अधूरी बात है
मगर मेरा कहना जरूरी है।
