होली का संकल्प
होली का संकल्प
आइए !
आज हम सब मिलकर
यह संकल्प लें
इस होली को
यादगार बनाने का।
इस होली
सिर्फ इस होली पर
हम जश्न नहीं मनाएँंगे।
रंग, गुलाल और मिठाई पर
खर्च होने वाली राशि
शहीद सैनिकों के परिजनों की खातिर
प्रधानमन्त्री सहायता कोष में
जमा कर देंगे।