STORYMIRROR

Kailash Bishnoi

Romance Classics

3  

Kailash Bishnoi

Romance Classics

हम हैं राही प्यार के

हम हैं राही प्यार के

1 min
187

क्यों चलते हो अकेला तुम कभी

साथ भी चल लिया करो

हमसफर बन कर तुम

साथ कभी साथ निभाया करो


क्योंकि हम हैं राही प्यार के

जीवन में रस घोल के

जूस आम का पिएंगे


एक ही जगह बैठकर

प्यार की बातें करेंगे

क्योंकि हम हैं राही प्यार के

हम हैं राही प्यार के।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance