STORYMIRROR

Kailash Bishnoi

Tragedy Others

3  

Kailash Bishnoi

Tragedy Others

प्रकृति

प्रकृति

1 min
187

नदियों के बहाव को रोका और उन पर बाँध बना डाले

जगह जगह बहती धाराएँ अब बन के रह गई हैं गंदे नाले

जब धाराएँ सुकड़ गई तो उन सब की धरती कब्जा ली

सीनों पर फ़िर भवन बन गए छोड़ा नहीं कुछ भी खाली

अच्छी वर्षा जब भी होती हैं पानी बाँधो से छोड़ा जाता है

वो ही तो फ़िर धारा के सीनों पर भवनों में घुस जाता है

इसे प्राकृतिक आपदा कहकर सब बाढ़ बाढ़ चिल्लाते हैं

मीडिया अफसर नेता मिलकर तब रोटियां खूब पकाते हैं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy