दोस्ती यारी
दोस्ती यारी
मत तोड़ो यह दोस्ती,
बड़ी मुश्किल से मिलती है!
जब तक रहती है वफा करती है !
साथ निभाती है,
वादे पूरा करती है !
बस ऐसी ही है यह दोस्ती,
मत तोड़ो यह दोस्ती,
बड़ी मुश्किल से मिलती है !
सच्चे दोस्त हमेशा नहीं मिलते,
बागों में एक फूल हमेशा नहीं खिलते,
जैसे फूल तोड़ने से मुरझा जाते हैं,
वैसे दोस्ती तोड़ने से दोस्त बिखर जाते हैं,
बिखरे हुए को समेटना
बड़ा मुश्किल होता है,
मत छोड़ो यह दोस्ती,
दोनों की जान एक दूजे में बसती है !
